गांव में हाथी के घुस आने की खबर कोई नई नहीं है. लेकिन जलपाईगुड़ी में जो हुआ वो वाकई पहले किसी ने शायद ही देखा हो. रंगाटी गांव के लोगों ने एक नहीं दो नहीं. करीब 50 हाथी देखे एक साथ. हाथियों का झुंड गांव में घुस आया. इससे गांव के लोग दहशत में आ गए और हाथियों पर पथराव कर उन्हें गांव से बाहर भगाया.