हाथी रखना हर किसी के बूते की बात नहीं है. वजह है इसकी रोज की दो से ढाई क्विंटल की खुराक. लेकिन क्या ये खुराक अब जंगल भी पूरी नहीं कर पा रहे? ये गंभीर सवाल उठ रहा है हाथियों के बढ़ते हमले से. अब पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में 50 से ज्यादा हाथियों के झुंड ने एकसाथ हमला किया है और दस किलोमीटर के दायरे में तबाही मचा दी है.