गोरखपुर में बच्चों की मौत के बाद सुर्खियों में आए डॉक्टर कफील खान फिर से विवादों में हैं. डॉक्टर कफील खान को इस बार सीएए के विरोध के चलते योगी सरकार की पुलिस ने पकड़ा है. कफील खान ने 12 दिसंबर को अलीगढ़ में बयान दिया था. इस बयान को पुलिस ने आपत्तिजनक माना और डॉक्टर कफील को गिरफ्त में लिया. यूपी पुलिस के डीजीपी ने बताया कि कैसे हेट स्पीच में डॉक्टर को पकड़ा गया.