अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय सफल भारत यात्रा के बाद अमेरिका के लिए रवाना हो गए. ट्रंप ने अपनी इस भारत यात्रा को शानदार करार दिया और पीएम मोदी को एक सच्चा दोस्त बताते हुए उनका शुक्रिया भी अदा किया. सोमवार को अहमदाबाद से गुजरात तक पत्नी मेलानिया के साथ ट्रंप अनौपचारिक दौरे पर रहे तो मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में सेरोमोनियल रिसेप्शन के साथ उनका आधिकारिक दौरा शुरू हुआ. यहां से निकलकर डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलेनिया के साथ महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट गए, दोनों ने बापू की समाधि पर फूल चढ़ाए. डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया के साथ राजघाट के परिसर में पौधा भी लगाया. दोपहर में हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रंप में अहम करार हुए तो शाम को ट्रंप मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने दो दिवसीय इस भारत दौरे को बेहद अहम बताया. भारत से कई मुद्दों पर डील होने के बाद शाम को राष्ट्रपति भवन की तरफ से दिए गए दावत में एक बार राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया नजर आए. इस डिनर में देश के विभिन्न शख्सियतों को भी आमंत्रित किया गया था. डिनर के बाद देर रात प्रेसिडेंट ट्रंप और उनका परिवार अमेरिका के लिए रवाना हो गया.