scorecardresearch
 
Advertisement

कुत्तों ने बच्चे को नोच डाला, देखें वीडियो

कुत्तों ने बच्चे को नोच डाला, देखें वीडियो

मथुरा (Mathura) के गोविंद नगर (Govind Nagar) में तीन साल का एक मासूम बच्चा (Child) अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी कुछ कुत्ते (Dog) आते हैं और बच्चे के ऊपर झपट (Attack) पड़ते हैं  और वह बच्चे को खींच कर ले जाने लगते हैं. तभी बच्चे का शोर सुनकर वहां मौजूद कुछ लोग दौड़कर आते हैं और कुत्तों को भगाकर किसी तरह बच्चे को उनके चंगुल से बचाते हैं. पूरा मामला घर में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गया.  कुत्तों के काटने से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया.  उसका इलाज मथुरा के एक निजी अस्पताल में कराया गया. गनीमत रही कि बच्चे को ज्यादा घाव नहीं आया और वो सकुशल अपने परिवार में लौट आया.

A three years old kid, who was playing outside his house, got suddenly attacked by some stray dogs. These dogs started to pull the child away from his house. Some random people came to save the child after listening his scream when he was attacked. Whole incident was recorded in the CCTV, watch video.

Advertisement
Advertisement