कल की रात दिल्ली भीषण अफवाह के गिरफ्त में रही. अफवाह ऐसी कि पश्चिम दिल्ली के तमाम इलाकों में अफरातफरी मच गई. हालांकि अब सब ठीक है. ये अफवाह ऐसे वक्त में फैली जब पिछले सोमवार और मंगलवार को दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में भीषण हिंसा हुई थी. चालीस से ज्यादा लोग मौत के घाट उतार दिए गए. संपत्ति की बेहिसाब बर्बादी हुई. इस बुलेटिन में हम आपको बताएंगे दिल्ली में अफवाह के बाद की सुबह कैसे हालात हैं. हम आपको बताएंगे कल रात क्या और कैसे हुआ कि दिल्ली में अफरातफरी मच गई. हम आपको उत्तर पूर्वी दिल्ली के उन इलाकों की ग्राउंड रिपोर्ट भी दिखाएंगे जहां पिछले ही सोमवार जबर्दस्त बवाल हुआ था. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद आज आज दसवीं और बारहवीं के इम्तिहान भी हैं. हम परीक्षा केंद्र भी आपको ले चलेंगे कि वहां कैसे हालात हैं.