scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: जब हिंसाग्रस्‍त क्षेत्र में पहुंचे NSA अजीत डोभाल, मिलने उमड़ पड़े लोग

VIDEO: जब हिंसाग्रस्‍त क्षेत्र में पहुंचे NSA अजीत डोभाल, मिलने उमड़ पड़े लोग

पिछले तीन दिन तक दिल्ली का एक हिस्सा जलता रहा, अब अमन बहाली की कोशिशें परवान चढ़ी तो हालात भी नियंत्रण में हैं.इन्हीं कोशिशों में सबसे अहम थी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा. डोभाल ने गृहमंत्री को दौरे का पूरा ब्योरा दिया और कहा दिल्ली में सब शांति है. दिल्ली में चार दिन से जारी हिंसा बवाल और आगजनी पर इधर पीएम मोदी ने शांति बनाए रखने की अपील की तो उधर एक बार फिर से पीएम मोदी के सबसे खास सबसे भरोसेमंद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल दिल्ली के हालात का जायजा लेने के लिए निकल गए. सुबह हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला होने के बाद डोवाल शाम तक एक्शन में आ गए और प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों से बातचीत शुरु कर दी, और घूम घूमकर लोगों को समझाते रहे कि देश और शहर की भलाई आपसी भाईचारे और शांति में है.

On the fourth day of Delhi violence, the unrest came to an end. On the fourth day of the unrest, NSA Ajit Doval came out on the street to meet the people living in the violence-affected areas. During his visit to violence-affected areas, Ajit Doval interacted with people and asked them to maintain peace and harmony. When Ajit Doval visited violence-affected areas, crowd of people came to meet him. Watch the video.

Advertisement
Advertisement