दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस पर एक और हादसे का दाग़ लग गया है. बीती रात दो वाहनों की टक्कर में एक कार सवार बेमौत मारा गया. कार ठीक उसी वक़्त वहां से गुज़र रही थी, जब एक ट्रक और कंटेनर एक दूसरे से टकरा गए.