दिल्ली में गांधीनगर की तरफ से पुराने लोहे के पुल को बंद कर रखा है. ऐसे मे लोगों को दिक्कत हो रही है. जो लोग राजघाट जाना चाहते हैं. उन्हें दूसरा रास्ता लेना पड़ रहा है . दरअसल लोहे के पुल के किनारे लोगों ने टेंट लगा लिए हैं और जो लोग पहले यमुना खादर में रहे थे वह लोग अब बाहर आकर रहने लगे हैं. उन लोगों से हमने बातचीत की और यह जानना चाहा कि उनको प्रशासन की तरफ से क्या मदद मिल रही है दरअसल पहले रेल यातायात प्रभावित था लेकिन अब रेल यातायात दोबारा चालू हो गया है लोहे के पुल पर आप देख सकते हैं कि माल गाड़ी गुजर रही है.