प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के अगले ही दिन दिल्ली सरकार और केंद्र में फिर टकराव की स्थिति बन गई. ताजा कड़ी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उपराज्यपाल (LG) आमने-सामने हैं. सिसोदिया ने LG नजीब जंग को चिट्ठी लिखकर कहा है कि दिल्ली सरकार गृह मंत्रालय के प्रति जवाबदेह नहीं है. हमारी जवाबदेही दिल्ली की जनता के प्रति है.