2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड लहर के बावजूद के लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की. बीते 21 साल में बीजेपी की इस सीट पर ये पहली जीत है. इस सीट पर BJP उम्मीदवार अभय वर्मा ने AAP के Nitin Tyagi को महज 880 वोटों से हराया. Aam Aadmi Party के नितिन त्यागी को बेहद कड़ मुकाबले में हराने पर BJP विधायक अभय वर्मा (Abhay Verma) का क्या है कहना. जानिए आजतक संवाददाता रोहित मिश्रा की रिपोर्ट में.