इंटरनेट और सोशल मीडिया का जमाना है, और इस दौर में सिर्फ एक वीडियो आपको शोहरत की उन बुलंदियों तक पहुंचा सकता है, जिसके बारे में आप सिर्फ ख्वाबों में सोचते होंगे...अपने डब्बू जी इसका ताजातरीन नमूना हैं. भोपाल के संजीव श्रीवास्तव के बिंदास डांस का वायरल बुखार उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है, बल्कि ये तो दिनबदिन और चढ़ता जा रहा है. अब बॉलीवुड के दबंग खान भी डब्बू जी के फैन हो गए हैं. सलमान ने अपने टीवी शो के सेट पर डब्बू जी को बुलाया और उनके पूरे परिवार के साथ तस्वीरें खिंचवाई.