त्योहारों का मौसम जैसे ही आया, रेलवे के दलाल मानो फिर से जिन्न की तरह जाग गए. अगर आप रेलवे काउंटर पर जाएं तो आपको टिकट नहीं मिलेगा, लेकिन दलाल के पास जाइए टिकट भी मिलेगा और वीआईपी कोटे में कंफर्म करने का आश्वासन भी. देखिए आज तक के कैमरे से रेलवे दलालों का काला सच.