scorecardresearch
 
Advertisement

कर्ज पाने में नहीं होगी दिक्कत, RBI ने किए कई बड़े ऐलान, देखिए

कर्ज पाने में नहीं होगी दिक्कत, RBI ने किए कई बड़े ऐलान, देखिए

लॉकडाउन की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को लगे तगड़े झटके से उबारने के लिए आरबीआई ने शुक्रवार को कुछ बड़े ऐलान किए. आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. इससे बैंकों को कर्ज देने में आसानी होगी. आरबीआई ने छोटे और मध्य वित्तीय संस्थाओं को भी आर्थिक मदद की घोषणा की. इस दौरान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भारतीय अर्थव्यवस्था और वर्ल्ड इकॉनमी के हालात की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस विश्वव्यापी लॉकडाउन की वजह से दुनिया की इकॉनमी को 9 ट्रिलियन डॉलर के नुकसान की आशंका है. आरबीबाई गवर्नर ने कहा कि हमें अंधेरे से उजाले की ओर देखना है. गवर्नर के मुताबिक, जी 20 देशों में भारत की अर्थव्यवस्था सबसे बेहतर हालात में है. उन्होंने कहा कि देश में अनाज की कोई कमी नहीं है. आरबीआई गवर्नर ने और क्या कहा, देखिए VIDEO.

The RBI made some big announcements on Friday. RBI said that, loans given by NBFCs to real estate companies to get similar benefit as given by scheduled commercial banks. RBI Governor says, 90-day NPA norm not to apply on moratorium granted on existing loans by banks. Financial relief for MSME and others may include extension of moratorium on working capital loans. The RBI may focus on NBFCs and greater cheaper credit flow for businesses. Watch video.

Advertisement
Advertisement