पूरे उत्तर भारत में ठंड ने तांडव मचा रखा है, जनवरी में उत्तर भारत के कई इलाके मानों ठंड से जम ही गए हैं. इस ठंड ने लोगों का घर से निकलना तक मुहाल कर दिया है. रिकॉर्डतोड़ इस ठंड से फिलहाल तो राहत मिलने के संकेत नहीं नजर आ रहे हैं.