हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा कमिटी और शिरोमणि गुरुद्वारा कमिटी के समर्थकों में झड़प हो गई है. गुरुद्वारे को लेकर शुरू हुई इस झड़प को में पुलिस को पानी की बौछार करनी पड़ी है. मामला लाठीचार्ज और पथराव तक पहुंच गया है.
clash between HSGPC and SGPC supporters in kurukshetra