भारत और चीन को एक-दूसरे के आमने सामने युद्ध लड़े आज 55 साल हो चुके हैं. इस बीच चीन की ओर से भारत की सीमा में बिना वजह दखलंदाजी कुछ अधिक ही बढ़ गई है. हालांकि उसने इस बीच जब कभी भी भारत से भिड़ने की कोशिश की. उसे तब भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब मिला. उसे भी इस बात का अंदाजा है कि भारत आज सन् 62 से कहीं आगे निकल चुका है. इसके साथ ही भारत आज चीनी सामानों के लिहाज से एक बड़ा और विस्तृत बाजार है और उसका भारत से टकराना घाटे का सौदा हो सकता है. देखें वीडियो...