केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने संकेत दिए हैं कि सरकार बनी तो उनके बेटे चिराग पासवान केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. रामविलास पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा कि पार्टी से कौन मंत्रिमंडल में शामिल होगा. वर्तमान मोदी सरकार में फिलहाल रामविलास पासवान मंत्री हैं लेकिन उन्होंने इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा है. सीट बंटवारे के मुताबिक, पासवान की पार्टी को लोकसभा की 6 सीट मिलने के साथ-साथ एक सीट राज्यसभा की भी दी गई है. देखिए वीडियो.