दिल्ली के पास भी बृज की होली बड़ी जोर-शोर से मनाई जाती है. हरियाणा के पलवल में मनी ऐसी होली की हर कोई सराबोर हो गया. रंग, गुलाल के साथ-साथ ढोल-नगाड़े भी बजाए गए. क्या महिलाएं, क्या बच्चे हर कोई होली के रंग में रंग गया.