वाराणसी की एक अदालत में बुधवार को यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. वाराणसी मानवाधिकार जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने कोर्ट में गुहार लगाई थी कि केशव को सिक्कों से तौले जाने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.