बीजेपी राजधानी दिल्ली से गुजरात तक फुल एक्शन में है. एक ओर पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं, वहीं दिल्ली में बीजेपी ने केरल में नरसंहार के विरोध में जनरक्षा यात्रा की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन अपने जन्मस्थान वडनगर पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब अपने गांव में अपनों के बीच स्वागत सम्मान होता है तो उसका अनुभव कुछ और होता है. पीएम मोदी ने अपने स्वागत के लिए वडनगर की जनता का शुक्रिया अदा किया.