गांधी टोपी कभी राजनेताओं की पहचान हुआ करती थी. कांग्रेसियों के सिर पर जरूर सजती थी, लेकिन हाल के दिनों में अन्ना हजारे के आंदोलन से ये टोपी सब आम लोगों के सिर पर नजर आई और अब ये टोपी बीजेपी ने भी अपने लिए तैयार कर ली है.