बिहार बोर्ड की 12वीं के नतीजों में 64 फीसदी बच्चों के फेल होने पर हाहाकार मचा है...लेकिन जो 36 फीसदी पास हुए हैं उनपर फिर सवाल उठने लगे हैं...बिहार में प्रैक्टिकल के नाम पर घपलेबाज़ी की पोल फिर खुली है...12वीं में आर्ट्स टॉपर को अपने सब्जेक्ट संगीत के बारे में कुछ पता ही नहीं हैं...संगीत विषय के साथ आर्ट्स के टॉपर बने गणेश कुमार पहली बार सामने आए और आजतक के कैमरे पर खुल गई प्रैक्टिकल की पोल..गणेश को अँतरा और मुखड़ा नहीं मालूम...सुर-ताल नहीं मालूम...जबकि प्रैक्टिकल में उन्हें 70 में से 65 अंक मिले हैं...गणेश ने 24 साल की उम्र में 12वीं पास की है..