scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: आरजेडी का साइकिल मार्च, जेडीयू ने गिनाईं तेजस्वी की '24 संपत्तियां'

VIDEO: आरजेडी का साइकिल मार्च, जेडीयू ने गिनाईं तेजस्वी की '24 संपत्तियां'

बिहार में आरजेडी ने अपने 24वें स्थापना दिवस को सरकार के विरोध के तौर पर मनाया. तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव साइकिल से पटना की सड़कों पर निकले. वहीं इसका जवाब आरजेडी को 24 घोटाले वाले पोस्टर से दिया गया. बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच आरजेडी ने आज के दिन को विरोध दिवस के तौर पर मनाया. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम. बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था और प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर तेजस्वी ने सरकार को घेर लिया. देखिए ये रिपोर्ट.

The RJD celebrated its 24th Foundation Day by protesting against the government in Bihar. Tejashwi Yadav and Tej Pratap Yadav set out on the streets of Patna by bicycle. Tejaswi surrounded the government on the issue of deteriorating law and order, rising prices of petrol-diesel and migrant labourers in Bihar. Watch video.

Advertisement
Advertisement