बिहार में एक दिन के अंदर चार ऐसी घटनाएं हुई है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. छपरा में मिड डे मील खान से 22 बच्चों की मौत हुई, मधुबनी में 20 बच्चे मिड डे मील खाकर बीमार हो गए, फिर गया में विटामिन की दवा पीने से एक बच्चे की मौत हो गई और औरंगाबाद में नक्सली हमला हुआ, इसमें पांच जवानों की मौत हो गई.