बिहार के सीवान में दक्षिण टोला में शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक युसूफ को काफी करीब से गोली मारी गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मुजफ्फपुर में खुलेआम गोलीबारी और युसूफ हत्या के बाद से नीतीश कुमार के शासन पर सवाल उठने लगा है.