दिल्ली में एक रक्षा कार्यशाला में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन संदूर को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि 10 मई को ऑपरेशन संदूर के दौरान पाकिस्तान ने ड्रोन का इस्तेमाल किया था, लेकिन भारतीय सैन्य या नागरिक बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं हुआ. अधिकांश ड्रोन्स को काइनेटिक और गैर-काइनेटिक तरीकों से निष्क्रिय कर दिया गया, और कुछ को लगभग पूरी तरह से सही अवस्था में बरामद कर लिया गया.