पौराणिक मान्यताओं में केदारनाथ के मुख्य द्वार को स्वर्ग का द्वार कहा जाता है. ऐसी लोगों की आस्था है, लेकिन 16 जून के सैलाब के बाद न सिर्फ आस्था का ये द्वार बंद है, बल्कि पूरी केदार घाटी का रास्ता बंद पड़ा है. प्रशासन के मुताबिक, स्वर्ग के द्वार केदारधाम का रास्ता खुलने में महीनों का वक्त लग सकता है लेकिन श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर ये आई है कि केदारधाम जाने का दूसरा रास्ता मिल गया है.