राज्यसभा में OBC आयोग संशोधन बिल पर वोटिंग के दौरान बीजेपी सांसदों के गैरहाजिर रहने पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने नाराजगी जताई है और उन सांसदों को चेतावनी दी है. अमित शाह ने कहा है कि सभी गैर हाजिर सांसदों को अलग से बुलाऊंगा क्योंकि ये लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष ने सांसदों से कहा है कि जरा पीछे मुड़कर देखो कि कितने लोगों का टिकट काटकर आपलोगों को सदन में भेजा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद की कार्यवाही में गैरहाजिर रहने वाले सांसदों को सदन में मौजूद रहने की नसीहत दी थी.