ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के महाराष्ट्र के मालेगांव से विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल कासमी के भड़काऊ बयान का वीडियो सामने आया है. जिसमें विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी रैली के दौरान अमन बिगाड़ने की धमकी देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में विधायक इस्माइल कहते हुए दिख रहे हैं कि, ‘अगर हम अमन-ओ-अमान रखना जानते हैं तो ये कैसे जाएगा, ये भी पता है. विधायक ने कहा कि ये हमारी शराफत है कि हम शांत बैठे हैं. वीडियो देखें.