'एजेंडा आज तक' में बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने सेशन 'लेडी सुल्तान' में अपने करियर, शादी और फैमिली जैसे विषयों पर खुलकर बात की. अनुष्का ने कहा कि मैं सोशल नहीं हूं. साथ ही जब सेशन के मॉडरेटर सुशांत मेहता ने पूछा कि रणबीर कपूर या रणवीर सिंह में से कौन बेहतर एक्टर है तो कुछ देर के लिए अनुष्का भी सोच में पड गईं. क्या था एक्ट्रेस का जवाब, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.