वडोदरा की 16 साल की आयुषी ढोलकिया ने मिस टीन इंटरनेशनल 2019 का खिताब जीतने के पीछे के राज को बताया है. आयुषी ने बताया कि उन्हें हमेशा से ही ग्लैमरस इंडस्ट्री पसंद है, इससे उन्हें ये खिताब जीतने में मदद की प्रेरणा मिली. आयुष का मानना है कि हमें बड़े सपने देखने चाहिए. पूरी बातचीत के लिए वीडियो देखें.