दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने पार्टी में फूट के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास ने आलाकमान पर सवाल नहीं उठाए हैं. कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल और कुमार विश्वास जी ने एक ही बात जाहिर की है.आम आदमी पार्टी के विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने मनोज तिवारी जी को खुली चुनौती देने की बात कही. कपिल मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के विधायक और पार्षद हमारे भी संपर्क में हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ परिवर्तन होंगे.