सामने थे कैमरे और दुकान सजाकर बैठे थे योगगुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण. स्वेदशी सामानों के लांच को लेकर स्वामी रामदेव ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कभी छुपे-छुपे रहने वाले आचार्य बालकृष्ण खुलकर बोले और दावा किया कि उनके प्रोजेक्ट को सरकार का भी समर्थन हासिल है.