धर्मशाला में 17वें कर्मापा लामा के मठ से करोड़ों रुपयों की बरामदगी का पेंच उलझता जा रहा है. गृहमंत्रालय के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कर्मापा का रिश्ता चीनी हुकूमत से हो सकता है. मठ से भारी मात्रा में मिली चीनी करेंसी इसी तरफ इशारा करती है. जांच एजेंसियां मामले की तह में पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.