साहिब जान से लेकर उमराव जान तक, मुजरे की ताल पर कई हसीनाओं ने अदाएं दिखाईं. लेकिन अब नई अदा से इतराने आ रही हैं करीना कपूर. सुना तो आपने भी होगा कि एंजेंट विनोद में करीना मुजरा पेश करेंगी. लेकिन क्या करीना के मुजरे में मीना कुमारी की नफासत, रेखा के आंखो की मस्ती, मधुबाला की कशिश और ऐशवर्या की वो अंगड़ाई होगी.