यूपी में खुद सरकार की तरफ से ऐसी कोशिशें की जा रही हैं, जिससे लगता है कि यूपी में वाकई गुंडाराज लौट आया है. पहले तो अखिलेश सरकार ने कई आरोपियों को मंत्री बनाया और अब उनके केस वापस लेने की तैयारी में है. ताजा मिसाल हैं राज्य के होम गार्ड मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, जिनके ऊपर लगे आपराधिक मुकदमे को हटाने के लिए यूपी सरकार ने उनके गृह जिले देवरिया के डीएम को चिट्ठी लिखी है.