शांति निकेतन में एक छात्रा को बिस्तर गीला करने पर अमानवीय सजा देने की घटना सामने आई है. पांचवी क्लास की एक छात्रा को रात में बिस्तर गीला करने पर होस्टल की वार्डन गीले बेडशीट पर नमक छिड़क कर चाटने की सजा देती थी. छात्रा के परिवारवालों ने इस बात की शिकायत पुलिस में की है.