धर्मशाला की एक अदालत ने बहुचर्चित अमन काचरू रैगिंग व मौत मामले में 4 छात्रों को दोषी ठहराया है. दोषी ठहराए गए चारों छात्रों पर आरोप था कि इन सबों ने अमन काचरू को रैगिंग के दौरान बुरी तरह पीटा,  जिससे उसकी मौत हो गई.