हल्का सा झुक कर चलते और सुंदर चेहरे पर कातिल मुस्कान खिली रहती, पूरे पांच दशक हसीनाओं का दिल इस नूर से बेचैन रहा...हर फिक्र धुएं में उडा़ दी लेकिन 88वें साल में जिंदगी साथ छोड़ गई, सदाबहार देव साहब अब नहीं हैं.