scorecardresearch
 
Advertisement

9 बजे: AK-47 लहराते दिखे MLA अनंत सिंह के विरोधी गुट के गुर्गे, वायरल हुआ वीडियो

9 बजे: AK-47 लहराते दिखे MLA अनंत सिंह के विरोधी गुट के गुर्गे, वायरल हुआ वीडियो

एके-47 वाला एक वीडियो बिहार सरकार के लिए शर्मिंदगी की वजह बन गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो बिहार के बाढ़ से आया है, जहां दो शख्स हाथों में AK 47 रायफल लहराते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसमें दिख रहे दो शख्स जेल में बंद विधायक अनंत सिंह के विरोधी गुट विवेका पहलवान से ताल्लुक रखते हैं. ये वही विरोधी गुट है जिस पर अनंत सिंह ने साजिश का आरोप लगाया है कि इन्होंने ही उनके घर में AK 47 रखा था. वीडियो देखें.

A video has surfaced online in which a man can be seen flaunting two AK 47 rifles. The video was reportedly been shot in Barh city of Bihar. It has been told that the person seen in the video is a member of an Opposition gang of controversial Independent Anant Singh. Singh has accused this gang of framing him. Watch the video here.

Advertisement
Advertisement