पिछले दिनों दिल्ली में आये तूफान में जो सैकड़ों पेड़ गिर गए, उनमें से कई बीमार थे. जी हां, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून की एक रिसर्च के मुताबिक सेंट्रल दिल्ली के आधे से ज्यादा पेड़ बीमार हो चुके हैं. इतने कमजोर कि मामूली आंधी में भी गिर सकते हैं. राय दें