योगी सरकार आधी रात तक एक्शन में है. बीती रात एक बजे तक मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. जेवर में एयरपोर्ट को योगी सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है. यूपी में कारोबार को आसान करने के लिए गुजरात की तर्ज पर ऑनलाइन ऐप शुरू हो सकता है. सीएम योगी ने गुरुवार देर रात सभी 6 विभागों के प्रेजेंटेशन को विस्तार से देखा और जो कमियां थीं उसको चिह्नित किया. साथ ही अलग-अलग विभागों के सुधार के लिए कड़े कदम उठाने का आदेश दिया.