Uttarakhand Weather: अक्टूबर में भारी बारिश से उत्तराखंड में भी हाल बेहाल है. हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ की चोटियों और रुद्रप्रयाग में बर्फबारी शुरू हो गई है. बारिश के दौरान पहाड़ों में कई जगहों से लैंडस्लाइड की भी खबरें आ रही हैं. बद्रीनाथ की चोटियां भी बर्फ से ढक रही हैं. बारिश और बर्फबारी की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. देखें ये वीडियो.
Due to heavy rains in October, the condition of Uttarakhand is also bad. Snowfall has started in Hemkund Sahib, Badrinath peaks and Rudraprayag. There are also reports of landslides from many places in the mountains during the rains. Watch this video for more.