scorecardresearch
 

मार्च में जनवरी जैसी बर्फबारी, उत्तराखंड में बद्रीनाथ ने ओढ़ी सफेद चादर

चमोली में शायद ही कोई जगह हो, जहां बर्फबारी न हो रही हो. होली से पहले चारों ओर बर्फ की चादर बिछ गई है. मार्च में जनवरी जैसी ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

Advertisement
X
बद्रीनाथ का शृंगार कुदरत लगातार तीन दिनों से बर्फ की फुहारों से कर रही है (फोटो-कमल नयन सिलोड़ी)
बद्रीनाथ का शृंगार कुदरत लगातार तीन दिनों से बर्फ की फुहारों से कर रही है (फोटो-कमल नयन सिलोड़ी)

  • गुरुवार शाम से रुक-रुक कर बर्फबारी जारी
  • चमोली में होली से पहले बिछी बर्फ की चादर

उत्तराखंड के चमोली में मार्च महीने में जनवरी जैसी सर्दी पड़ रही है. बद्रीनाथ, औली सहित जिले के ऊंचाई वाली जगहों पर लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. चमोली जनपद में होली से पहले बर्फ की होली दिखाई दे रही है. चारों तरफ सफेद बर्फ की चादर बिछ चुकी है. हरे-भरे दिखने वाले पहाड़ एक बार फिर सफेद बर्फ की चादर से ढक चुके हैं.

चारों तरफ केवल बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. पहाड़ों, हरे-भरे पेड़-पौधों, गाड़ियों और मकानों पर केवल बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. गुरुवार शाम से पहाड़ों में रुक-रुक कर बर्फबारी जारी है. शनिवार को भी चमोली के बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली, नीति घाटी, माणा घाटी, थराली विकासखंड, पोखरी विकासखंड, गैरसैण, दशोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार हिमपात देखा गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 6 महीने बाद फिर खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, ये है तारीख

होली से पहले भगवान विष्णु के प्रसिद्ध धाम बद्रीनाथ का शृंगार कुदरत लगातार तीन दिनों से बर्फ से कर रही है. इस बार होली पर्व के लिए भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ ने सफेद बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली है. इतना ही नहीं, यहां रहने वाले सुरक्षाकर्मियों के लिए लगातार हो रही बर्फबारी परेशानी का सबब बनती जा रही है. एक ओर बर्फ और दूसरी ओर बढ़ती ठंड के बीच लगातार बर्फबारी परेशानी का सबब बन रही है. बर्फबारी के चलते एक बार फिर बद्रीनाथ मार्ग बाधित हो गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी की मार, 4 KM पैदल चलकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

मशहूर स्कीइंग रिसॉर्ट औली में भी बर्फबारी का दौर जारी है. यहां एक से दो फीट की ताजी बर्फबारी हो चुकी है. ऐसे में यहां लगातार पर्यटक रोपवे से औली पहुंच रहे हैं और जमकर बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं. वहीं स्कीइंग के शौकीनों के लिए तो मानो इस बार कुदरत ही मेहरबान है. इस बर्फबारी के बीच औली एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार है. दूसरी ओर, जिले में हिमपात से ग्रामीण क्षेत्रों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

Advertisement

गांव में जहां इन दिनों खेती का काम शुरू हो गया था जो बर्फबारी के बाद प्रभावित हो गया है. बर्फ की मोटी चादर ने खेतों को भी ढक दिया है. वहीं जानवरों के चारे के लिए लोग बर्फबारी के बीच ही जंगल और खेतों की तरफ निकल रहे हैं. पिछले 3 दिनों से लगातार मौसम बदला हुआ है और बर्फबारी और बारिश से परेशानी बढ़ती जा रही है.

(चमोली से कमल नयन सिलोड़ी की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement