scorecardresearch
 

हॉस्टल में कपड़े उतारकर डॉक्टर्स का हुड़दंग, आसपास वालों की शिकायत पर पहुंची पुलिस, VIDEO

देहरादून में दून अस्पताल के पास पीजी डॉक्टर्स हॉस्टल में देर रात पार्टी के दौरान तेज म्यूजिक पर हंगामा हुआ. शिकायत पर पहुंची पुलिस से छात्रों ने अभद्रता की. वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने एक डॉक्टर को हॉस्टल से निकालकर ₹10,000 जुर्माना लगाया और अन्य पर कार्रवाई की तैयारी की. पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा.

Advertisement
X
हॉस्टर में कपड़े उतारकर डॉक्टर्स का हुड़दंग (Photo: ITG)
हॉस्टर में कपड़े उतारकर डॉक्टर्स का हुड़दंग (Photo: ITG)

उत्तराखंड में देहरादून के डॉक्टर्स के हॉस्टल में देर रात हंगामा होने से हड़कंप मच गया. दरअसल, यहां तेज आवाज में बज रहे म्यूजिक को बंद करवाने के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी. इस पर छात्रों ने म्यूजिक बंद न करते हुए पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर डाली जिसका वीडियो वायरल होते ही कॉलेज प्रशासन ने डॉक्टर्स पर जुर्माना ठोका और हॉस्टल से उनको बाहर निकाल दिया.

दरअसल, दून अस्पताल के पास जाने वाली सड़क पर पीजी छात्रों का हॉस्टल है. यहां, देर रात छात्र पार्टी करते हुए हुड़दंग कर रहे थे. आसपास के लोगों ने पुलिस से तेज म्यूजिक की शिकायत की. पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र अर्धनग्न अवस्था में हुड़दंग करते नजर आए. वहीं हुड़दंग का यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन के मुताबिक डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं .थे प्राचार्य ने बताया मामले की जांच चल रही है साथ ही कॉलेज प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है.

स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार को मामले की जानकारी देते हुए रिपोर्ट सौंप दी है.  कॉलेज प्रशासन ने जिस पीजी डॉक्टर के रूम में पार्टी हो रही थी उसको हास्टल से निकाल दिया है. इसके साथ ही उसपर दस हज़ार का जुर्माना भी लगाया गया है . अन्य डॉक्टर्स को चिन्हित कर उनके ऊपर भी जुर्माना लगाने की बात कही गई है. 

Advertisement

उधर शहर कोतवाल नप्रदीप पंत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाउड म्यूजिक की शिकायत पर पहुंची थी जिसपर पुलिस के साथ डॉक्टर्स ने अभद्रता कर डाली वहीं डॉक्टर्स को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी गई बहरहाल डॉक्टर्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement