बीएचयू में धर्म को लेकर एक विवाद चल रहा है. जिसमें छात्र दो गुटों में बंट गए हैं. एक गुट बीएचयू में आयोजित हुई इफ्तार पार्टी को गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक बता रहा है. BHU में आयोजित इस इफ्तार पार्टी में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मौजूद रहे. दूसरी तरफ इसी विश्वविद्यालय के छात्र हैं जो अपने ही वीसी के खिलाफ मैदान में है. दूसरा धड़ा इसे मुस्लिम तुष्टीकरण करार देते हुए विरोध करने में जुटा है. इफ्तार का जवाब हनुमान चालीसा से दे रहे हैं. कुछ छात्रों तो इफ्तार पार्टी में जाने की वजह से बीएचयू के कुलपति का पुतला फूंक रहे हैं.
Controversy escalated in Banaras Hindu University (BHU) over Iftar party attended by BHU VC. Students are reciting Hanuman Chalisa in front of the Women's College. Watch the video for more information.