scorecardresearch
 

दादी ने RTI से मांगी फीस की पूरी डिटेल, तो पोते को स्कूल से निकाला

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में फीस की डिटेल मांगने पर छात्र को स्कूल से निकालने का मामला सामने आया है. कक्षा 4 में पढ़ने वाले 14 साल के एक छात्र अमोघ पाठक को स्कूल 'सरस्वती विद्या मंदिर' से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उसकी दादी मालती देवी ने आरटीआई के तहत फीस से जुड़ी जानकारी मांगी थीं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में फीस की डिटेल मांगने पर छात्र को स्कूल से निकालने का मामला सामने आया है. कक्षा 4 में पढ़ने वाले 14 साल के एक छात्र अमोघ पाठक को स्कूल 'सरस्वती विद्या मंदिर' से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उसकी दादी मालती देवी ने आरटीआई के तहत फीस से जुड़ी जानकारी मांगी थीं.

शिकायत मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) देवेंद्र प्रकाश ने स्कूल प्रबंधन को 'कारण बताओ नोटिस' जारी कर दिया है. उधर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि 'बच्चे के पिता हमारे यहां अध्यापक थे. कई बार उनके खिलाफ शिकायत मिलने की वजह से उन्हें पिछले महीने स्कूल से निकाल दिया गया. इस बारे में सूचना मांगी गई थी, जो स्कूल प्रबंधन ने जिला विद्यालय निरीक्षक के जरिए दे दिया है. स्कूल का अनुशासन खराब न हो, इसलिए बच्चे का नाम काटा गया है.'

बच्चे की दादी ने बताया, 'स्कूल प्रबंधन ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बोर्ड की मान्यता हासिल की थी और बच्चों की फीस से जमा रकम का इस्तेमाल भी दूसरे कामों में किया जाता था. जिस दिन से मैंने आरटीआई से जानकारी मांगी, उस दिन से मेरे पोते को निशाना बनाया जाने लगा और प्रबंधन ने उसे निकाल दिया.'

Advertisement

इटावा के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) देवेंद्र प्रकाश का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया, 'स्कूल प्रशासन को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया गया है. आरटीआई के तहत जानकारी लेना सबका अधिकार है.'

 

Advertisement
Advertisement