scorecardresearch
 

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 606 नए मामले मिले, अब तक 660 की मौत

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 606 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6,679 हो चुकी है जबकि अच्छी बात ये कि अभी तक 14,808 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6,679 हुई (फाइल फोटो-AP)
उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6,679 हुई (फाइल फोटो-AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संक्रमण के 606 नए मामले आए हैं सामने
  • प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6,679 हुई

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 606 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6,679 हो चुकी है जबकि अच्छी बात ये कि अभी तक 14,808 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हुए जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. हालांकि यूपी में जानलेवा कोरोना की चपेट में आने से 660 लोग दम भी तोड़ चुके हैं. 

उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के लगभग 20 हजार मामले बढ़े हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 19,906 नए केस सामने आए हैं जबकि 410 लोगों ने दम तोड़ दिया. कोरोना संक्रमितों के मामले में एक दिन में यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है.

 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के साथ शनिवार को देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 528859 पहुंच गई है. हालांकि, एक्टिव केस 203051 ही हैं. देश में अब तक 16095 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. हालांकि स्वस्थ हुए मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है. अब तक 309713 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ICMR) 27 जून तक देश में 82,27,802 कोरोना जांच कर चुका है. ICMR ने शनिवार को देश में 2,31,095 कोरोना सैम्पल की जांच की थी.


कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
 

वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ को पार कर गई है जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement