scorecardresearch
 
Advertisement

1971 War में India के लिए लड़ने वाले Sheikh Abdul Kareem चला रहे Auto Rickshaw

1971 War में India के लिए लड़ने वाले Sheikh Abdul Kareem चला रहे Auto Rickshaw

शेख अब्दुल करीम एक एक्स आर्मी मैन हैं जो 1971 युद्ध का हिस्सा रह चुके हैं. उस युद्ध में करीम की तैनाती लाहौर बॉर्डर पर थी. जहां शेख अब्दुल करीम ORA ऑपरेटर के तौर पर अग्रिम मोर्चे पर तैनात थे. करीम को 1971 युद्ध में विशेष सेवा पुरस्कार के अलावा सेना मेडल से भी नवाज़ा गया था. करीम ने मास्टर ऑफ प्रशिक्षण के तौर पर कई सैन्य अधिकारियों को प्रशिक्षित भी किया है. लेकिन आज हालात बिल्कुल बदल चुके हैं. आज करीम 71 साल की उम्र में ऑटो चलाकर अपना गुजारा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement